शाहबाद शनिवार को मीरापुर गांव में उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापकों ने अवकाश कर विद्यालय में मेले के रूप में दुकानें लगा दी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया। शिकायत पर बीईओ पहुंचे तो शिकायत सही मिला। बीईओ ने प्रधानाध्यापकों के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की गई है।
शाहबाद विकास खंड क्षेत्र के मीरापुर गांव में उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय पास-पास स्थित है आरोप है कि शनिवार को दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्यालय में अवकाश कर दिया
गया। इसके बाद विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ ही दुकानें लगवा दी। इस बीच एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने मामले की शिकायत एसडीएम से कर दी और बिना अनुमति इस आयोजन को कराने का
आरोप लगाया। इस पर एसडीएम अरुण मणि तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पोएल सिंह को मौके पर पहुंचकर जांच के निर्देश दिए। इस पर बीईओ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शिकायत को सही पाया। इस पर उन्होंने अध्यापकों को तलब कर लिया।
गांव के एक पक्ष के ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय में इस प्रकार मेले का आयोजन नया नहीं किया गया बल्कि कई साल से परंपरागत तरीके से ये मेला लगता चला आ रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों में लगी दुकानें और चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम को बंद कराया और पूरी जांच रिपोर्ट बीएसए कल्पना सिंह को भेज दी।
बिना अनुमति के विद्यालय में मेला लगाया गया था और सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था जो कि सरासर गलत है। दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की लापरवाही को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से दोनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने को संस्तुति करते हुए रिपोर्ट दे दी गई है। पीएल सिंह, खंड शिक्षाधिकारी शाहबाद