नीट पीजी काउंसिलिंग का अलॉटमेंट रिजल्ट रद्द
राउंड-1 का नया शेड्यूल
राउंड-1 के लिए च्वॉइस फिलिंग 28.09.2022 के 0500 बजे के बाद से 30.09.2022 को सुबह 08 बजे तक
राउंड-1 के लिए रिपोर्टिंग 01.10.2022 से 07.10.2022 को शाम 05 बजे तक।
नई दिल्ली : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने मंगलवार को जारी नीट पीजी राउंड वन काउंसिलिंग रिजल्ट 2022 को बुधवार को वापस ले लिया।
कमेटी ने बुधवार को जारी नोटिस में कहा, नीट पीजी काउंसिलिंग 2022 में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी की ओर से पीजी काउंसिलिंग के राउंड -1 के लिए अंतरिम परिणाम जो मंगलवार यानी 27.09.2022 को अपलोड किया गया था, वापस लिया जा रहा है। साथ ही उम्मीदवारों के व्यापक जनहित को देखते हुए च्वॉइस फिलिंग की सुविधा पुन शुरू की जा रही है।
च्वॉइस फिलिंग के दौरान कॉलेजों के विकल्प नहीं दिख रहे थे, जिसके कारण यह फैसला लिया गया है। इसलिए नीट पीजी काउंसिलिंग के पहले दौर के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को रद्द किया जा रहा है। इसके साथ ही व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए सक्षम प्राधिकारी ने च्वॉइस फिलिंग को फिर से खोलने और राउंड -1 के लिए नए कार्यक्रम के अनुसार एक नया परिणाम जारी करने का निर्णय लिया है।