प्रयागराज। जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक भर्ती का संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद युवा मंच के नेतृत्व में गुरुवार को छात्रों ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का घेराव किया और पुन: परीक्षा कराने की मांग की। मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि पीएनपी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। पहले घोषित परिणाम में में जो छात्र पास हुए थे, संशोधित परिणाम में उन्हें इनवैलिड सिरीज बताकर फेल कर दिया गया। इतना ही नहीं कई ऐसे छात्र भी हैं जिनके नंबर कम हो गए हैं। उत्तर कुंजी से मिलान करने पर अधिक अंक आ रहे हैं। युवा मंच ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सभी अनियमितताओं को संज्ञान में लाने एवं पुन: परीक्षा कराने की मांग की। इस अवसर पर पवन कुमार सिंह, नीरज सिंह शीतला प्रसाद ओझा, ममता जायसवाल उपस्थित रहीं।
118