प्रतापगढ़ । जिले के परिषदीय स्कूलों और इंटर कॉलेजों का समय एक अक्तूबर से बदल जाएगा । बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में सुबह नौ से तीन बजे तक पठन – पाठन होगा , जबकि हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में सुबह 8.50 से दोपहर 2.50 बजे तक पढ़ाई होगी । अभी तक प्राइमरी और मिडिल स्कूलों का समय सुबह आठ से दो बजे तक है । एक अक्तूबर से स्कूलों का समय बदल जाएगा ।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2022/09/Holiday-479312969611878-1086x1536-1-724x1024.webp)
हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में सुबह 8.50 से 2.50 तक पठन – पाठन होगा । इस तरह प्राइमरी स्कूलों से दस मिनट पहले इंटर कॉलेजों में पढ़ाई प्रारंभ होगी और दस मिनट पहले अवकाश भी हो जाएगा ।