बांदा जिले के चिल्ली कंपोजिट स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें छात्राएं बारी-बारी से कक्षा में झाड़ू लगाने के साथ ही कारपेट साफ कर रही हैं। वीडियो तीन दिन पहले का बताया जा रहा है प्रशासन ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
वायरल वीडियो सुबह कंपोजिट स्कूल खुलने पर प्रार्थना सभा से पहले का बताया जा रहा है। वीडियो में अलग-अलग छात्राएं झाडू लगा रही हैं। कई छात्राएं सहयोग करती दिखा रही है। इसके अलावा दो छात्राएं कमरे से बाहर कारपेट
लाकर साफ कर रही हैं। एक शिक्षिका कुर्सी लगाकर दूर बैठी है 1 वह साफ-सफाई होने का इंतजार कर रही है। डीएम अनुराग पटेल ने जांच के आदेश दिए हैं। बीएसए प्रिंसी मौर्या का कहना है संबंधित स्कूल में खंड शिक्षा अधिकारी को भेजकर जानकारी मांगी गई है।