बांदा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी की अध्यक्षता में रविवार को टीचर्स सोसाइटी में हुई शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में जहां एक और शिक्षकों ने विद्यालय में बदलाव की बयार चला रखी है। शिक्षक की भूमिका साफ सुधरी है। विभाग सफाई कार्य के लिए बच्चों को सहभागिता पर जोर दे रहा है। पदाधिकारियों ने बताया कि अभी तक बच्चों को पूरी पुस्तकें भी नहीं मिल पाई है। ऐसे में गुणवत्ता की चर्चा बेमानी है।
कोषाध्यक्ष रामसुफल कश्यप ने कहा कि पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव ने ब्लॉक कार्यालय से जनपदीय कार्यालय तक शिक्षकों की सबित पत्रावली का निस्तारण कराने की मांग की। इसके अलावा सदस्यता अभियान गेच्युटी और पदाधिकारियों को सक्रियता पर चर्चा की बैठक में सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री व जनपदीय पदाधिकारी मौजूद रहे।