(बहराइच) । परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए शिक्षक नित नए प्रयोग करते हैं। ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एक सामाजिक संस्था ने रविवार को लखनऊ में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया।
सेमिनार में ब्लॉक बलहा के संविलियन विद्यालय मलंगपुरवा में तैनात शिक्षक अरुण कुमार को साउथ एशिया टीचर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया। सेमिनार में कई राज्यों के शिक्षकों ने हिस्सा लेते हुए अपने स्कूलों में किए गए नवाचारों का प्रस्तुतिकरण किया। इसी क्रम में शिक्षक अरुण कुमार ने भी अपने विद्यालय में कराए गए नवाचारों का प्रस्तुतिकरण किया। शिक्षक अरुण ने बताया कि गुमनाम सेनानियों को कहानी व चित्रों के माध्यम से लोगों के सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर संस्था प्रमुख श्रीप्रकाश निमराजे मौजूद रहे.