लखनऊ :पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य चार सूत्री मांग को लेकर प्रदेश के लाखों शिक्षकों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन बुधवार को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा गया। उप्र प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा 20 सितंबर को पुरानी पेंशन बहाली हित अन्य चार सूत्री मांगों को लेकर समस्त जिलों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली समेत संविदा शिक्षकों, कर्मचारियों, शिक्षामित्रों का नियमतिकरण व नई राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 में शिक्षक विरोधी प्राविधानों को हटाए जाने को लेकर 20 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय प्रदर्शन किया जाएगा।
115