लखनऊ। विभिन्न जिलों में 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग आउट ऑफ स्कूल छात्राओं का पता लगाने का काम शुरू हो गया। ऐसी करीब 78, 113 छात्राओं का ब्योरा प्रबंध पोर्टल पर नहीं है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के अनुसार कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत किशोरियों की मैपिंग कराई जानी है। इस क्रम में गोंडा, बहराइच समेत 26 जिलों को पूर्व में आउट ऑफ स्कूल बालिकाओं की सूची भेजी जा चुकी है। इन जिलों से विद्यालयों के नोडल अध्यापकों से विवरण का सत्यापन कराते हुए पोर्टल पर ब्योरा दर्ज कराने को कहा गया है।
162
previous post