हंडिया। ब्लॉक में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत दयनीय है। जिस उद्देश्य को लेकर शासन द्वारा केंद्रों पर सुविधाएं दी जा रही हैं उसका लाभ ना तो बच्चों को मिल रहा है और ना ही गर्भवती महिलाओं को। हालत यह है कि पूरी योजना सिर्फ कागज में चल रही है। देखा जाए तो ब्लॉक में कुल 80 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है, सर्वाधिक बंद रहते हैं। क्षेत्र के सिधवार डुबकी इटीहा भेलसी रामनगर समेत अन्य कई गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताले लगे रहते हैं। सिधवार गांव के लोगों का आरोप है कि यहां पर तैनात केंद्र संचालिका गर्भवती महिलाओं को भी पोषाहार नहीं देती और नहीं किसी बच्चे को इसका लाभ दिया जाता है।
87
previous post