प्रयागराज। डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षण 2022 सत्र में दो चरणों के बाद 40892 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से दूसरे चरण के कॉलेज आवंटन के बाद नौ सितंबर तक प्रवेश की सूचना मांगी गई थी। जिलों से मिली सूचना के अनुसार कुल 40892 अभ्यर्थियों ने वर्तमान सत्र के लिए प्रवेश लिया है। पहले चरण में 30,982 प्रशिक्षुओं का दाखिला हुआ था। इस प्रकार दूसरे चरण में 9910 अभ्यर्थियों ने ही दाखिला लिया। स्पष्ट है कि दो चरणों के बावजूद 20 फीसदी सीटें भी नहीं भर सकी है।
125
previous post