फखरपुर (बहराइच)। परिषदीय विद्यालयों के पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र व एसपी केशव चौधरी ने विकास खंड फखरपुर अंतर्गत संविलियन विद्यालय तखवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों से आठ का पहाड़ा सुना। बच्चों ने सही पहाड़ा सुनाया तो डीएम ने इनाम देकर उनका हौसला बढ़ाते हुए और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। डीएम के हाथों इनाम पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
प्रधानाध्यापिका ने डीएम को बताया कि विद्यालय में नामांकित बच्चों की कुल संख्या 326 है, जिसमें 162 छात्र व 164 छात्राएं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्राथमिक सेक्शन में 106 व जूनियर सेक्शन में 42 बच्चे उपस्थित रहे। डीएम ने शिक्षण स्टाफ से मध्याह्न भोजन योजना, पुस्तक वितरण इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि विद्यालय में उपलब्ध भूमि को देखते हुए फलदार, छायादार व सजावटी पौधों का रोपण कराया जाय।
डीएम ने कक्ष-कक्षों तथा रसोई का निरीक्षण कर अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन से संबंधित समस्या बताए जाने पर डीएम ने मौके से ही जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम का भ्रमण कर आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सुनिश्चित कराएं। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सीमा सिंह, सहायक अध्यापक शकील अहमद, आशुतोष कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।