बल्दीराय (सुल्तानपुर)। विद्यालय के शिक्षकों पर तीन आरोप लगाकर बयान देने के मामले में कंपोजिट विद्यालय अशरफपुर के सहायक अध्यापक नागेंद्र प्रताप सिंह को बीएसए ने निलंबित कर दिया। सहायक अध्यापक ने विद्यालय के शिक्षकों पर कार्यालय में शराब पीने का आरोप लगाते हुए मीडिया में बयान दिया था। प्रकरण को गंभीरता को देखते हुए शिक्षक संकुल के दी वरिष्ठ शिक्षकों को वस्तुस्थिति पता करने के लिए भेजा गया था। विद्यालय के 10 में से नौ अध्यापकों ने बताया कि स्कूल में कोई शराब का सेवन नहीं करता न ही ऐसा करते हुए किसी ने देखा है।
वयों ने भी ऐसी घटना से इन्कार किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए को भे गई रिपोर्ट में बताया कि सहायक अध्यापक इसी क्षेत्र के निवासी है। स्थानीय लोगों से मिलकर अध्यापकों को परेशान करने का कुचक्र रचते रहते हैं। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने सहायक अध्यापक को निलंबित कर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दोस्तपुर से संबद्ध किया है। मरपुर खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार को जांच अधिकारी नामित किया गया है