अफसरों की लापरवाही पर वेतन से होगी कटौती
लखनऊ, बस ड्राइवर और कंडक्टरों से अब अफसर दूसरा काम नहीं ले सकेंगे। परिवहन निगम प्रशासन का फरमान है कि अगर चालक और परिचालकों की बस संचालन के बजाय दूसरी जगह ड्यूटी लगाई गई तो इसके लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और क्षेत्रीय प्रबंधक सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।
चालक और परिचालक का जो भी वेतन होगा उसकी भरपाई क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के वेतन से की जाएगी। 50 फीसद आरएम के वेतन से और 50 फीसद एआरएम के वेतन से कटौती के आदेश अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने दिए है। निगम प्रशासन के इस आदेश से क्षेत्रीय अधिकारियों में हड़कंप है, क्योंकि परिवहन निगम में कर्मचारियों की बड़ी संख्या में कमी है।
भर्ती मानकों का पालन निगम प्रशासन की तरफ से नहीं किया जा रहा है और दबाव क्षेत्रीय अधिकारियों पर बनाया जा रहा है।