बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के समक्ष महिला शिक्षक संघ ने उठाई मांगें
लखनऊ । उप्र महिला शिक्षक संघ न राज्य कर्मचारियों की तरह परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा व एसीपी की सुविधा देने की मांग की है । गोमतीनगर स्थित सीएमएस में संघ की ओर से आयोजित संगोष्ठी में पुरानी पेंशन लीव को मानव लागू करने , स्टडी संपदा पोर्टल पर विकल्प के रूप में और शिक्षकों गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने की भी मांग उठी ।
नव भारत निर्माण में बुनियादी शिक्षा की महत्ता और नई शिक्षा नीति व निपुण भारत विषयक संगोष्ठी में संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य ने कहा कि महिला शिक्षिकाओं ने परिषदीय विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए सर्वाधिक बेहतर कार्य किए हैं । उन्होंने संगोष्ठी में मौजूद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह को बताया कि आकस्मिक अवकाश , मेडिकल लीव व मेटरनिटी लीव अधिकारी पोर्टल पर रिजेक्ट कर देते हैं । ये निंदनीय है । इस पर मंत्री ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में सरकार ने कई सुविधाएं मुहैया कराई हैं ।
सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के हरसंभव प्रयास कर रही है । विशिष्ट अतिथि एसपी तिवारी ने मंत्री से शिक्षकों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराने का अनुरोध किया । भाजपा अवध क्षेत्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने उम्मीद जताई कि शिक्षकों की मांगों को मंत्री अवश्य पूरा कराएंगे । संगोष्ठी में प्रदेश अनुष्का , वरिष्ठ महामंत्री उपाध्याय मोहिनी त्रिपाठी व स्मिता उपाध्याय आदि शामिल हुई ।