आधार फॉर्म पर भरने के लिए सावधानियां
1 फॉर्म पर 3महीने के अंदर का फोटो लगा होना चाहिए ।
2 प्रधानाध्यापक द्वारा आधार certificate फॉर्म पर बड़े अक्षरों का प्रयोग होना चाहिए । 3 प्रधानाध्यापक द्वारा आधार certificate फॉर्म पर कट पीट फॉर्म पर कहीं भी नहीं होना चाहिए ।
4 प्रधानाध्यापक द्वारा आधार certificate फॉर्म पर नाम, पिता का नाम, एड्रेस और certifier डिटेल्स स्पष्ट लिखा होना चाहिए ।
5 प्रधानाध्यापक द्वारा आधार certificate फॉर्म पर व्हाइटनर प्रयोग कदापि नहीं होना चाहिए ।
6 प्रधानाध्यापक द्वारा आधार certificate फॉर्म पर स्पष्ट मोहर और हस्ताक्षर होना चाहिए (मोहर व हस्ताक्षर बच्चों के आंख नाक में घुसा नहीं होना चाहिए इसका ध्यान दे)
7 मोहर और हस्ताक्षर फोटो के निचले स्थान पर होना चाहिए ।
8 प्रधानाध्यापक द्वारा आधार certificate फॉर्म पर ऊपर प्रवेशांक संख्या लिखा होना चाहिए ।
9 प्रधानाध्यापक द्वारा आधार certificate फॉर्म पर नीले बाल पेन का प्रयोग होना चाहिए ।
10 प्रधानाध्यापक द्वारा आधार certificate फॉर्म पर छोटे अक्षरों का प्रयोग कदापि न करे और ऐसे स्थिति में फॉर्म स्वीकार नहीं होंगा।
11 प्रधानाध्यापक द्वारा आधार certificate फॉर्म फटा/पुराना/गंदा नहीं होना चाहिए ।
12 ऑपरेटर/सुपरवाइजर यू0आई 0डी0ए0आई0 द्वारा सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स का प्रयोग होना चाहिए ।
13 ऑपरेटर/सुपरवाइजर यू0आई0डी0ए0आई0 आधार सर्टिफिकेट फॉर्म का प्रयोग होना चाहिए ।
14 ऑपरेटर/सुपरवाइजर यू0आई 0डी0ए0आई0 सर्टिफिकेट फॉर्म पर दिनांक और एनरोलमेंट/करेक्शन स्पष्ट टिक ✔️ होना चाहिए ।
15 आधार सर्टिफिकेट फॉर्म पर बच्चों का हस्ताक्षर होना चाहिए ।
16 आधार ऑपरेटर/सुपरवाइजर का एक मोहर होना चाहिए ।
17 ऑपरेटर/सुपरवाइजर बच्चों का फोटो स्पष्ट और क्वालिटी परसेंटेज 100% होना चाहिए ।
18 ऑपरेटर/सुपरवाइजर बच्चों की फिंगर प्रिंट क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए ।
19 ऑपरेटर/सुपरवाइजर एनरोलमेंट/करेक्शन फॉर्म पर स्पष्ट व बड़े अक्षरों का प्रयोग होना चाहिए ।
20 ऑपरेटर/सुपरवाइजर मशीन को प्रतिदिन कार्यदिवस में सिंक होना चाहिए अन्यथा स्वयं आप जिम्मेदार होंगे ।
21 ऑपरेटर/सुपरवाइजर द्वारा एनरोलमेंट/करेक्शन प्रतिदिन कार्यदिवस 100% पैकेट अपलोड होना चाहिए अन्यथा की स्थिति में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे । 22 आधार certificate फॉर्म पर सभी डिटेल्स स्पष्ट कॉलम होना चाहिए ।
23 प्रधानाध्यापक आधार सेरिफिकेट फॉर्म पर अपने मोहर को कई बार/उल्टे सीधे नहीं होना चाहिए ।
24 प्रधानाध्यापक का मोहर आधार सेरिफिकेट फॉर्म पर दूर से स्पष्ट दिखे ऐसे होना चाहिए ।
25 ऑपरेटर/सुपरवाइजर जीपीएस कनेक्ट अपने परमानेंट कार्यालय में ही कनेक्ट होना चाहिए अन्यथा की स्थिति में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे
26 ऑपरेटर/सुपरवाइजर आधार नामांकन कार्य केवल कार्यदिवस में ही होना चाहिए ।
प्रधानाध्यापक द्वारा आधार फॉर्म को ध्यान से भर कर भेजे अन्यथा फॉर्म को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं होंगा। आज्ञा से:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी।