प्रयागराज। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सोमवार को होलागढ़ विकासखंड का निरीक्षण किया। सुबह 745 बजे प्राथमिक विद्यालय पश्चिमनारा पहुंचे तो स्कूल बंद मिला। आठ बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरबनारा पर भी ताला लटकता मिला। बीएसए ने दोनों स्कूलों के सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। 810 बजे प्राथमिक विद्यालय पूरबनारा पहुंचे तो 255 में से केवल 28 बच्चे उपस्थित मिले। स्कूल में पुस्तकालय अक्रियाशील था, स्कूल की रंगाई-पुताई और कमरों में बिजली के उपकरण व पंखे नहीं लगे
161
previous post