प्रयागराज, । सात साल से नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। अब तो नौकरी दे दीजिए। बहुत इंतजार हो गया। आबकारी सिपाही के पदों पर नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने मंगलवार को मम्फोर्डगंज स्थित आबकारी मुख्यालय में यही गुहार लगाई। मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यथियों ने आबकारी आयुक्त प्रशासन को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने के बाद अभ्यर्थियों ने बताया कि 2016 में 405 आबकारी सिपाही भर्ती के लिए लगभग आठ लाख युवाओं ने परीक्षा दी थी। लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों का फिजिकल और मेडिकल परीक्षण हुआ। नियुक्ति पत्र का इंतजार हो रहा था कि एक अभ्यर्थी ने सीट से अधिक महिलाओं को आबकारी सिपाही बनाने के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दी। न्यायालय ने स्टे दे दिया तो भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई। अभ्यर्थियों के अनुसार 81 पद महिलाओं के लिए आरक्षित थे। 143 महिलाओं का चयन हुआ। न्यायालय में दायर याचिका में निर्धारित पद से अधिक महिलाओं की भर्ती पर आपत्ति की गई थी, जबकि 62 महिलाओं का योग्यता के आधार पर चयन हुआ था। न्यायालय ने बाद में याचिका खारिज कर दी। उसके बाद भी सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं हो रही है। अभ्यर्थियों के अनुसार शासन से स्वीकृति मिलने के बाद नियुक्ति पत्र जारी करने का आश्वासन दिया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सीबी पटेल, राजेंद्र सिंह, राकेश कुमार, रणविजय, धर्मेंद्र कुमार, ज्योत्सना, प्रियंका यादव, अभिषेक यादव आदि शामिल रहे।