नई दिल्ली। कई दिनों से महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार कर रहे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द ही सौगात मिलेगी। अभी तक डीए बढ़ाने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं देने वाली केंद्र सरकार दशहरे से पहले ऐलान कर सकती है।
रिपोर्ट्स का कहना है कि मोदी सरकार नवरात्र के मौके पर अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। केंद्र हर 6 माह पर डीए बढ़ाने का ऐलान करती है, जो महंगाई के सापेक्ष कर्मचारियों को पेंशनर्स को राहत देने के लिए बढ़ाया जाता है। माना जा रहा है कि आगामी 28 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाली कैबिनेट की बैठक पर इस पर मुहर लगाई जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि खुदरा महंगाई की ऊंची दर को देखकर सरकार इस बार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है। इसके बाद डीए बढ़कर 38 फीसदी पहुंच जाएगा। इससे पहले मार्च, 2022 में सरकार ने डीए बढ़ाने का ऐलान किया था, तब 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी