अवध कॉलिजिएट कृष्णानगर की शिक्षिका ने मारे थे थप्पड़
होमवर्क के लिए 5वीं की छात्रा को पीटने पर केस
फटकार पर नौवीं की छात्रा को पड़ा अटैक
लखनऊ। निजी स्कूल की राजाजीपुरम शाखा में मंगलवार अर्थशास्त्रत्त् की टर्म परीक्षा में शून्य नम्बर आने पर शिक्षिका की फटकार से नौवीं के छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। छात्रा शरीर अकड़ने पर अचेत होकर गिर गई। परिजनों ने बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों का कहना है कि जांच में माइनर अटैक की पुष्टि है। परिजन शिक्षिका, प्रबंधन के खिलाफ पुलिस को शिकायत देंगे। राजाजीपुरम के सपना कॉलोनी छात्रा पास के नामचीन निजी स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। मंगलार टर्म परीक्षा के एक विषय में शून्य अंक पर शिक्षिका ने कक्षा में खूब फटकारा।
शिक्षिका ने मानी गलती
कृष्णानगर इंस्पेक्टर आलोक राय ने बताया कि टीचर ने गलती मानी। कहा कि बेटी पढ़ने में तेज है। इधर कुछ लापरवाही पर डांटा, गुस्से में दो थप्पड़ मारे। बेटी ने भी कहा कि टीचर ने पहली बार उसे मारा है। पर, अभिभावकों ने आपत्ति जतायी कि होमवर्क नहीं किया था तो इतनी बेरहमी से पिटाई कहां जायज है। बेटी अभी तक दहशत में है।
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। कृष्णानगर में अवध कॉलिजिएट की शिक्षिका ने होमवर्क पूरा न करने पर कक्षा पांच की छात्रा को कई थप्पड़ जड़ दिये। छात्रा सहमी हालत में घर पहुंची। आपबीती सुनकर परिजन पहले स्कूल पहुंचे, फिर कृष्णानगर कोतवाली में केस दर्ज कराया। प्रिंसिपल और आरोपित शिक्षिका भी कोतवाली पहुंच गये थे। टीचर ने माना कि उससे गलती हो गई है पर, परिवार पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ा रहा।
एलडीए कॉलोनी सेक्टर ई में रहने वाले व्यापारी टीके लालवानी ने रिपोर्ट में लिखाया कि उनकी नौ साल की बेटी स्कूल से घर लौटी तो सहमी थी। गाल पर लाल घेरे के निशान थे। कई बार पूछने पर बताया कि टीचर ने होमवर्क पूरा न होने पर बहुत पिटाई कर दी। कई थप्पड़ मारे। पिता ने आरोप लगाया कि वह जब स्कूल पहुंचे तो प्रिंसिपल आरोपी टीचर दिव्या का पक्ष लेने लगे। इस पर ही उन्होंने एफआईआर लिखायी