फर्रुखाबाद,
गंगापार के प्राइवेट विद्यालय में मेन्यू के अनुसार भोजन न बनाने पर कार्रवाई की पहल की गयी है। करनपुर क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में पूर्व में शिकायत की गयी थी कि यहां बच्चों को एक दिन मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया गया ंहै। इस पर खड शिक्षाधिकारियों ने जांच भी की। खंड शिक्षाधिकारियों ने बताया कि प्रधानाध्यापक से इसको लेकर जवाब मंागा गया था। इसमें साफ हुआ कि मेन्यू के अनुसार एक दिन बच्चों को भोजन नहीं दिया गया। मेन्यूू सब्जी चावल का था जबकि इसकी जगह तहरी बच्चों को परोस दी गई। उन्होंने बताया कि यह एक बड़ी लापरवाही है। इसको देखते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है। इसके साथ ही साथ एसडीएम को रिपोर्ट दी गयी है। एसडीएम ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी ने जो रिपोर्ट दी है वह मिल गई है। इसमें कार्रवाई होगी। जो मेन्यू है उसी के अनुसार विद्यालय बच्चों को भोजन दें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।