प्रयागराज, एसटीएफ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2021) में हुई धांधली में शामिल फरार आरोपित 25 हजार के इनामी सोनू कुमार यादव उर्फ स्वामीकान्त यादव को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जौनपुर के चंदवक के रहने वाले रामजी यादव के बेटे सोनू को काफी दिनों से एसटीएफ तलाश रही थी। उसकी तलाश में लखनऊ एसटीएफ की एक टीम प्रयागराज में छापामारी कर रही थी। धूमनगंज स्थित एक डिग्री कॉलेज के पास से उसे दबोचा गया।
187
previous post