प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ से 12 तक के विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम का सप्ताहिक विभाजन अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। 32 सप्ताह के टीचिंग प्लान में बोर्ड से संबद्ध 27 हजार से अधिक स्कूलों के लिए स्पष्ट किया है कि सप्ताहवार किस टॉपिक की पढ़ाई होगी। खास बात यह है कि कोर्स विभाजन में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि कौन सा टॉपिक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से और कौन ऑफलाइन कक्षा में पढ़ाया जाएगा। प्रोजेक्ट कार्य के माध्यम से पढ़ाया जाने वाले हिस्से को भी अलग से तय किया गया है।
109
previous post