गाजीपुर-जनपद में 4 नये बी ई ओ यानि खंड शिक्षा अधिकारी जून 2021 में आये। रमेश श्रीवास्तव करंडा , कल्पना मरदह, प्रीती गोयल सदर और सावन दूबे भदौरा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद इन चारों अधिकारियों ने अपने भ्रष्टाचार रूपी योग्यता व प्रतिभा दिखाना प्रारंभ कर दिया। इनकी योग्यता व प्रतिभा को देखकर सबसे पहले शासन ने 10 महीने के अंदर ही खंड शिक्षा अधिकारी करंडा रमेश श्रीवास्तव को निलंबित करते हुवे जौनपुर डायट पर अटैच किया। दूसरा डा कल्पना को एक साल के अंदर जिलाधिकारी महोदय ने कार्यवाही करके डायट गाजीपुर अटैच किया और बाद में शासन ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुवे आजमगढ़ भेज दिया। तीसरा प्रीति गोयल पर जिलाधिकारी महोदय ने कार्यवाही करके डायट गाजीपुर अटैच किया और बाद में शासन ने सुदूरवर्ती कासगंज जिला स्थानांतरित कर दिया।
अब ये चौथे महाशय सावन दूबे ,जिनके भ्रष्टाचार की फाईल भी काफी मोटी हो चुकी है और जिलाधिकारी महोदय ने इनको भदौरा से भांवरकोल भेजते हुये जांच बैठायी है।
123