वैनी। विकास खंड नगवां के ग्राम पंचायत झरना की ग्राम प्रधान ने उनके रहते गांधी जयंती पर किसी और से झंडारोहण कराने का आरोप शिक्षामित्र पर लगाया है। डीएम और बीएसए को शिकायती पत्र देकर इस मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है।
झरना ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान गीता देवी ने प्रार्थना पत्र देकर अपने गांव के शिक्षामित्र पर आरोप लगाया कि 02 अक्तूबर गांधी जयंती के दिन स्कूल पर ग्राम प्रधान के मौजूद होने पर भी किसी अन्य व्यक्ति से उन्होंने ध्वजारोहण करा दिया। कहा कि यह सब चुनावी रंजिश को लेकर द्वेषवश किया गया। इसके अतिरिक्त बीएलओ का भी कार्यभार शिक्षामित्र के जिम्मे हैं, लेकिन गांव में न जाकर व स्कूल पर ही सबको बुलाता है और गांव में राजनीति करते हैं। टोकने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है और जाति विशेष का हवाला देकर फंसाने की बात करता है। अत: इसी सब बातों से परेशान होकर बीएसए और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराकर कार्रवाई करने की मांग किया है। कहा कि अगर जल्द से जल्द करवाई नहीं होती तो गांव के लोग विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
छात्रों से अश्लील हरकत करने वाले चपरासी पर केस
हरपुर बुदहट क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात चपरासी द्वारा दो छात्राओं से अश्लील बात कर विद्यालय से खदेड़ने के मामले में हरपुर बुदहट पुलिस ने अभिभावकों की तहरीर पर सार्वजनिक जगह पर अश्लीलता करने का केस दर्ज किया है, आरोपी चपरासी का पुलिस ने चालान किया है, वहीं बीएसए गोरखपुर ने भी अनुचर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए सहज़नवा बीइओ को निर्देशित किया।
क्षेत्र के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर तैनात एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने सोमवार को विद्यालय गेट पर मौजूद दो छात्राओं से अश्लील बात की जब छात्राओं ने विरोध किया तो छात्राओं को विद्यालय से खदेड़ दिया। छात्राओं ने अपने-अपने अभिभावकों से आपबीती सुनाई जिसपर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण और परिजन सोमवार को विद्यालय पहुंच गए। कुछ महिलाओं ने चपरासी की चप्पल से पिटाई की और डायल 112 को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी चपरासी को थाने ले आई, बच्चों के अभिभावकों की तहरीर पर पुलिस ने कुवावल निवासी विश्वनाथ यादव पुत्र रामयतन के खिलाफ धारा 294/352 के तहत मुकदमा पंजिकृत कर आरोपी चपरासी का चालान कर दिया।