मेजा, स्कूल जा रही एक आवासीय विद्यालय की शिक्षिका का मोबाइल, पर्स दिनदहाड़े उचक्कों ने छीना तो वह दहशत में आ गई। इतनी भयभीत हुई कि घटना के एक पखवाड़े बाद भी अब तक स्कूल नहीं आईं। वारदात का पूरा वाकया यूपी 112 व स्थानीय पुलिस की जानकारी में है लेकिन वह भी अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
मेजा थाना क्षेत्र में सरकारी दो आवासीय विद्यालय हैं। मेजा खास-कोरांव मार्ग से अंदर करीब डेड़ किलोमीटर सुनसान रास्ता है। एक पखवारा पहले एक शिक्षिका स्कूल जा रही थी। वह स्कूल के करीब पहुंची थी कि उसी दौरान एक उचक्के ने शिक्षिका को रोककर उसका मोबाइल व पर्स छीन लिया। किसी तरह वह जान बचाकर स्कूल पहुंची। उसी दौरान उसने डायल यूपी 112 को सूचना दी। प्रधानाचार्य को प्रकरण बताया। पुलिस पहुंची भी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में स्कूल भी कुछ बताना नहीं चाहता। लेकिन शिक्षक-शिक्षिकाओं में वारदात की खूब चर्चा है। मामले में मेजा थाने के एसआई प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि जांच मेरे पास है। शिक्षिका भी कार्रवाई नहीं चाहती।