प्रयागराज। 15 व 16 अक्तूबर को होने वाली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दौरान परीक्षा केंद्र के हर कक्ष की वेबकास्टिंग होगी। जिससे अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वालों को पकड़ा जा सके। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। परीक्षा की हर पाली में 30240 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र आ गए हैं।
अफसरों के साथ एडीएम सिटी मदन कुमार ने बैठक की। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं, जबकि 91 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षा के लिए 64 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर एक एसआई दो पुरुष कांस्टेबल और दो महिला सिपाही की तैनाती रहेंगी। परीक्षा में कुल एक लाख 20 हजार 960 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा हर दिन दो पालियों में होगी, सुबह 10 से 12 और शाम तीन से पांच बजे के बीच होगी