कुशीनगर। परिषदीय विद्यालय के कमरे से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद होने के मामले में तमकुही राज थाने में प्रधान पुत्र समेत तीन लोगो के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
आबकारी निरीक्षक अमरनाथ ने जांच के बाद इस मामले में तहरीर देर बताया कि मुकुंदपुर ग्राम पंचायत के मोहन बसडिला स्थित संविलयन विद्यालय में जो शराब की खेप पकड़ी गई है, वह दाहुगंज के लाइसेंसी अंग्रेजी शराब की दुकान को आवंटित हुई थी। स्कूल में अवैध ढंग से शराब स्टोर करने के लिए मुकुंदपुर गांव के प्रधान का बेटा मुकुल जिम्मेदार है।
इस तहरीर के आधार पर प्रधान के बेटे मुकुल, दाहुगंज की अंग्रेजी लाइसेंसी शराब की दुकान के मुनीब व उसके एक सहयोगी पर केस दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि यह तीनो यूपी से बिहार में शराब की तस्करी में संलिप्त थे।