बीसलपुर मोहल्ला दुबे स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सौरभ सदन वाजपेयी पर स्कूल में घुसकर एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते चुका है। चाकू से जानलेवा हमला कर दिया चाकू लगने से शिक्षक घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
मोहल्ला दुबे निवासी सौरभ सदन बाजपेई ने बताया कि वह मोहल्ले में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं और प्राथमिक शिक्षक संघ के नगर अध्यक्ष है। उनकी मोहल्ला हबीबुल्ला खां शुमाली में रहने वाले सूरज सागर से मुकदमेबाजी चल रही है। आरोपी उन्हें कई बार दलित उत्पीड़न अधिनियम के झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे
बुधवार की सुबह दस बजे वह विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रहे थे। उसी समय सूरज विद्यालय के भीतर आ गया। उसके दो साथी विद्यालय के बाहर ही खड़े रहे। सूरज ने आते ही उनसे गाली गलौज की और चाकू से उनके चेहरे पर प्रहार कर दिया। बचाव करने पर चाकू से उनके बाएं गाल पर खरोंच आ गई और बायां कथा पर भी चोटिल हो गया। इसी बीच बच्चों और रसोइयों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर विद्यालय के बाहर भीड़ जमा हो गई। पकड़े जाने के डर से सूरज और उसके साथी भाग गए। कोतवाल प्रवीण कुमार ने बताया कि तहरीर पर मारपीट, गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने, धारदार हथियार से घायल करने, सरकारी अभिलेख फाड़ने और सरकारी कार्य में व्यवधान डालने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मोहल्ला हबीबुल्ला खां शुमाली निवासी सूरज सागर को नामजद किया गया और उसके साथी अज्ञात बताए गए हैं। शिक्षक नेता ने मामले की सूचना संघ के पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को फोन पर दे दी ।