यूपी में परिषदीय विद्यालयों में शासन की ओर से भले ही अभी भी 25 प्रतिशत पुस्तकें और कार्यपुस्तिका न पहुंची सकी हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से तिमाही परीक्षा का आदेश जारी कर दिया गया है। 20 अक्तूबर से तिमाही परीक्षाओं की तिथि निर्धारित की गई है। पहली बार सरल ऐप के माध्यम से ओएमआर शीट पर परिषदीय विद्यालयों की तिमाही परीक्षा कराई जाएगी। कक्षा एक से तीन तक ओएमआर शीट खुद गुरुजी भरेंगे। प्रश्न का जवाब बच्चे देंगे। चार से आठ तक की कक्षाओं के बच्चे खुद ओएमआर शीट भरेंगे। इन्हें काली पेन खरीद कर विभाग उपलब्ध कराएगा।
कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की तिमाही परीक्षा के लिए ओएमआर शीट खुद शिक्षक भरेंगे। वे बच्चों को अपने पास खड़ा करके जवाब पूछेंगे,और ब्लैक पेन से गोले को काला करेंगे। कक्षा एक से तीन तक के लिए प्रति पांच छात्र-छात्रा एक प्रश्नपत्र, कक्षा चार से आठ तक के हर छात्र-छात्रा के लिए प्रश्नपत्र छपवाएं जाएंगे। समग्र शिक्षा विभाग एक काली पेन खरीदकर उपलब्ध कराएगा। ओएमआर शीट को कक्षा चार से आठ के बच्चे खुद भरेंगे। ओएमआर शीट पर बच्चों की आईडी भरी जाएगी। यह पेपर 60 मिनट का होगा। प्रश्नपत्र हल करने के बाद ओएमआर शीट पर उत्तर भरेंगे। इसके बाद ओएमआर शीट को स्कैन किया जाएगा। इस शीट को सुरक्षित रखा जाएगा।
सरल ऐप के माध्यम से चेक की जाएगी शीट
कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं के बच्चों की परीक्षा के बाद सरल ऐप के माध्यम से ओएमआर शीट चेक की जाएगी। इसका रिजल्ट तुरंत आएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने प्रश्नपत्र खोलने की प्रक्रिया भी तय की है। पर्यवेक्षक के समक्ष प्रश्नपत्र खोला जाएगा और ओएमआर शीट की स्कैनिंग करवाई जाएगी। परीक्षा के लिए समय भी शीघ्र तय कर दिया जाएगा। समग्र शिक्षा विभाग परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की तिमाही परीक्षा पहली बार ओएमआर शीट पर कराने जा रहा है।
यह बात अलग है कि अभी तक जिले में 25प्रतिशत पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए कार्यपुस्तिका भी उपलब्ध कराई जा सकीं हैं। नए सत्र के शुरू हुए छह माह बीत गए। छमाही परीक्षा का समय हो गया है। छमाही के बजाए तिमाही परीक्षा कराने के लिए विभागीय अधिकारी माथापच्ची कर रहे हैं।