पूरे प्रदेश में ट्रैक्टर ट्राली से सवारियां ढोने वालों के खिलाफ 10 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में सभी एसपी को रविवार को निर्देश जारी कर दिए हैं।
लखनऊ/कानपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में परिवहन नियमों का सख्ती से पालन कर जनहानि को रोका जाएगा। उन्होंने तत्काल प्रभाव से ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ-साथ सभी मालवाहक वाहनों से सवारियां ढोने पर रोक लगाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल अमल करते हुए यातायात निदेशालय ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। कानपुर में 8 घंटे के भीतर दो बड़े सड़क हादसों में 31 लोगों की मौत से द्रवित सीएम रविवार को कानपुर के हैलट इमरजेंसी पहुंच गए। यहां भर्ती घायलों के हालचाल लिया।
कानपुर जाने से पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर सड़क सुरक्षा के संबंध में परिवहन और गृह विभाग की उच्चस्तरीय बैठक की।
इसमें उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग केवल कृषि कार्य या माल ढुलाई में ही किया जाना चाहिए। ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक से यात्रा असुरक्षित है।
डूब गईं 26 जिंदगियां