झांसी। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के सघन निरीक्षण करने के लिए परिषद ने आदेशित किया था। इसके बाद भी नगर क्षेत्र के आसपास के ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण करके ही अधिकारी अपना कोटा पूरा कर लेते हैं।
हाल ही में परिषद ने आदेश जारी किया है जिसमें यह स्पष्ट किया है कि दूरस्थ ब्लॉक के स्कूलों का सघन निरीक्षण किया जाए।
हर बार निरीक्षण के दौरान नगर क्षेत्र के 25 30 किलोमीटर के दायरे में स्थित स्कूलों में पहुंचते हैं। जिससे दूर के ब्लॉक के स्कूलों में नियुक्त शिक्षक मनमानी करते रहते हैं।
एडी बेसिक अरुण शुक्ल ने बताया कि वे ने निरीक्षण के दौरान कई ऐसे स्कूलों में गए जहां सालों से कोई खंड शिक्षा अधिकारी तक नहीं गया है।
खंड शिक्षा अधिकारियों को तो कम से कम अपने ब्लॉक के हर स्कूल में महीने में एक चार जाना ही चाहिए।