जिले में बगैर मान्यता चलने वाले दो स्कूलों को बंद कराने के लिए बीएसए ने तीन दिन का समय दिया है। बाबागंज और बिहार ब्लाक में बगैर मान्यता के चलने वाले दो स्कूलों को बीईओ ने नोटिस दिया था। स्कूलों से कोई स्पष्टीकरण नहीं आने पर अब बीएसए ने तीन दिन के अंदर बंद करने का निर्देश दिया है।
जिले में कक्षा एक से आठ तक बगैर मान्यता चलने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करने का सिलसिला एक बार फिर तेज हो गया है। बाबागंज ब्लाक के चतुर्भुज पब्लिक स्कूल भैसना और बिहार ब्लाक के शिवाजी शिक्षा निकेतन शकरदहा बगैर मान्यता के संचालित हो रहे थे। बीईओ के नोटिस का जवाब नहीं देने पर बीएसए ने तीन दिन के अंदर स्कूल में ताला लगाने को कहा है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अगर स्कूल बंद नहीं किया गया, तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
स्कूल से गायब शिक्षकों का एक -एक दिन का कटा वेतन
स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों का एक-दिन का वेतन काटा गया है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने रामपुर संग्रामगढ़ के तौसीफ अहमद, मानधाता के मोहर सिंह, सांगीपुर की मंजू और नीतिका पांडेय, कुंडा के बृजेश पांडेय, बेलखरनाथधाम की हेमा और रंजना सिंह, सदर की नीलम सिंह, कुंडा की अर्चना यादव, सदर की अनुदेशक शिप्रा राठौर, राम यादव का एक -एक दिन का वेतन काटा गया है।