हमीरपुर दो वर्ष नौ माह से लगातार अनुपस्थित चल रही प्रधानाध्यापिका की बीएसए कल्पना जायसवाल ने सेवा समाप्त की कार्रवाई की है। बीएसए कल्पना जायसवाल ने बताया कि विकासखंड सुमेरपुर के बड़ागांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका नीलम यादव 20 जनवरी 2020 से अनुपस्थित चल रही हैं। उन्होंने बताया कि नौ सितंबर 2022 को प्रधानाध्यापिका की सेवा पंजिका में अंकित पते पर रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजी गई। जिसमें समय देते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करते हुए उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। नोटिस का जवाब न मिलने पर नहीं मिला। इसके बाद फिर बीएसए कार्यालय से 22 सितंबर को अंतिम नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया गया।
प्रधानाध्यापिका द्वारा किसी भी प्रकार का न तो जवाब प्रस्तुत किया गया और न ही वह स्वयं उपस्थित हुईं। प्रधानाध्यापिका की इस हठधर्मिता को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दो वर्ष नौ माह से लगातार अनुपस्थित चल रहीं बड़ागांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका नीलम यादव की सेवा समाप्त कर दी गई है। इससे पूर्व में भी बीएसए के द्वारा तीन शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं।