अजीतमल। न्याय पंचायत संसाधन केंद्र अमावता के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय गौहानी कलां कंपोजिट में शिक्षक संकुल मासिक बैठक हुई। जिसमें बच्चों के मानसिक विकास और नई अवधारणाएं जानने में रुचि बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही समय सारणी से शिक्षक डायरी भरने व निपुण लक्ष्य पूरा करने के निर्देश शिक्षकों को दिए गए।
एआरपी अमित कुमार पोरवाल ने बताया कि समय सारिणी व शिक्षण योजनानुसार कक्षा शिक्षण तथा शिक्षक डायरी मानक अनुसार नियमित भरी जाए। नोडल संकुल शिक्षक जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि साप्ताहिक क्विज में प्रत्येक शिक्षक द्वारा न्यूनतम पांच बच्चों की प्रतिभागिता का लक्ष्य निर्धारण पूरा किया जाए।
शिक्षिका मनीषा भारतीय ने बताया कि कक्षा शिक्षण के दौरान बच्चों को नई अवधारणाओं को जानने में रुचि बढ़ती है। इस दौरान दीपक दुबे, अरुण कुमार, गोविंद तिवारी, सीमा राजपूत, विपिन, मनीषा वर्मा, अभिषेक, राज, राजकुमार सिंह व कृष्ण कुमार समेत संकुल के शिक्षक मौजूद रहें।