लखनऊ। इस बार दीपावली के एक दिन बाद ही केवल एक दिन के लिए प्राथमिक विद्यालय खुल रहे हैं। शिक्षकों की तरफ से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम और बीएसए को 25 अक्तूबर को स्थानीय अवकाश की घोषणा करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
संगठन के अध्यक्ष सुधांशु मोहन और मंत्री वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दीपावली पर परिषदीय विद्यालयों में 23, 24 और 26 व 27 अक्तूबर को अवकाश है। जबकि 25 अक्तूबर को बीच में केवल एक दिन के लिए विद्यालय खुल रहे हैं। इस पर शिक्षकों ने आपत्ति की है। उन्होंने बताया कि आज तक दीपावली पर एक दिन बाद विद्यालय कभी नहीं खुले। पहली बार ऐसा हो रहा है।
उन्होंने बताया कि इसी वर्ष डीएम की ओर से गत 19 मार्च को होली का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था, जबकि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की ओर से जारी की गई अवकाश तालिका में 19 मार्च को अवकाश घोषित नहीं था। उन्होंने बताया शिक्षक दीपावली पर अपने घर जाते हैं। कई शिक्षक दूर जिलों में रहते हैं। दीपावली के एक दिन विद्यालय आकर खोलना मुमकिन नहीं है।