समस्त जनपदों में कक्षा 1-8 के समस्त बच्चों का ‘सरल एप’ के माध्यम से NIPUN Assessment Test (NAT-1) कराए जाने के संबंध में
समस्त प्राचार्य डायट,BSA , BEO एवम DC सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक कृपया विशेष ध्यान दें!- *शासन स्तर से प्राप्त निर्देश के क्रम में कक्षा 1 से 8 तक परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं केजीबीवी में अध्ययनरत सभी बच्चों का सरल ऐप के माध्यम से निपुण लक्ष्य/लर्निंग आउटकम पर आधारित *NAT (NIPUN* Assessment Test) आकलन कराए जाने का निर्णय लिया गया है!तत्क्रम में पायलट आधार पर लखनऊ मंडल में NAT का आयोजन क्रमशः15 अक्टूबर, 2022 को आयोजित किया जायेगा। शेष जनपदों में माह अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में NAT का आयोजन किया जाएगा, तत्संबंधी तिथि एवम समय सारिणी पृथक से सूचित की जायेगी। NAT से सम्बंधित मुख्य बिन्दु निम्नवत हैं –
👉मूल्यांकन प्रक्रिया (कक्षा 1 से 3 तथा 4 से 8 सम्बन्धी निर्देश)
👉 अति महत्वपूर्ण विशेष संदेश:- प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सभी अध्यापक,अनुदेशक,शिक्षामित्र कृपया करके सरल ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करते हुए प्रत्येक दिन ARP से विशेष व्यक्तिगत मिलकर या फ़ोन वार्ता के द्वारा से समझते हुए चलाना प्रत्येक प्रत्येक दिन अवश्य सीखें ताकि NAT परीक्षा के दिन कोई दिक्कत ना आए।
NAT परीक्षा का उद्देश्य विद्यालयों में बेहतर और सकारात्मक शैक्षिक वातावरण का सृजन करना है । NAT के माध्यम से बच्चों के वर्तमान अधिगम स्तर का पता लगाना है अर्थात बेसलाइन का निर्धारण किया जाना है, जिससे कि आवश्यकतानुसार कक्षा संचालन, रिमिडियल शिक्षण एवम अन्य सुधारात्मक कार्यवाही की जा सके। अतः संलग्न आदेशानुसार पूर्ण पारदर्शिता और शुचिता के साथ NAT परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित कराया जाए। नीचे भेजे गए विस्तृत शासनादेश का एक-एक बिंदु NAT परीक्षा होने तक प्रत्येक दिन अवश्य पढ़ते रहें/पढ़ लें! 🖕🏿🖕🏿
आज्ञा से, महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश