माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारियों में जुट गया है। केंद्र निर्धारण की गाइड लाइन जारी होने के बाद परीक्षा केंद्रों की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 28 अक्तूबर डीआईओएस की ओर से गठित समिति को स्कूलों के बीच की दूरी संबंधी जानकारी जियो लोकेशन अपलोड करना है।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए दो स्कूलों के बीच की दूरी का निर्धारण करने के लिए मोबाइल एप के माध्यम से स्कूल परिसर से जियो लोकेेशन अपडेट करना होता है। 28 अक्तूबर तक डीआईओएस की समिति जियो लोकेशन अपडेट करेगी। जियो लोकेशन और अन्य आाधरभूत सूचनाओं के बोर्ड की बेवसाइट पर अपलोड होने के बाद इसका जिलाधिकारी की ओर से गठित समिति इसका भौतिक सत्यापन करेगी।
जिलाधिकारी की समिति को इस सूचना को 18 नवंबर तक इसका सत्यापन करेगी। बोर्ड की ओर से केंद्र निर्धारण के लिए अंतिम सात जनवरी निर्धारित की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह के मुताबिक परीक्षा केंद्रों के सत्यापन के लिए 32 की ड्यूटी लगाई गई है। निर्धारित तिथि तक जियो लोकेशन अपडेट कर दिया जाएगा।