- अतुल कुमार सिंह, प्रतापगढ़
- सौम्या मिश्रा, उन्नाव
- अमनदीप, प्रतापगढ़
- निशांत उपाध्याय, जौनपुर
- चन्द्रकांत बागोड़िया, रुद्रपुर
- प्रवीण कुमार द्विवेदी, फतेहपुर
- शशि शेखर, नई दिल्ली
- विवेक कुमार सिंह, प्रयागराज
- अमित सिंह, लखीमपुर खीरी
- मल्लिका नैन, देहरादून
योगी ने दी बधाई
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपीपीएससी-पीसीएस-2021 की परीक्षा में चयनित सभी अभ्यर्थियों, उनके मार्गदर्शक माता-पिता व शिक्षकों को हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आप सभी पूर्ण समर्पण व सेवा भाव के साथ नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 का अंतिम परिणाम बुधवार शाम घोषित कर दिया। कुल 29 प्रकार के 678 पदों के सापेक्ष से 627 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है। सचिव आलोक कुमार के अनुसार योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण श्रम प्रवर्तन अधिकारी के दो और प्रधानाचार्य के 49 समेत कुल 51 पद खाली रह गए। खास बात यह कि 627 चयनितों में 141 बेटियां हैं।
हालांकि टॉप टेन में सिर्फ दो लड़कियां ही स्थान बना सकीं। प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रतापगढ़ में मानधाता के राजगढ़ निवासी अतुल कुमार सिंह ने टॉप किया है। उन्नाव की सौम्या मिश्रा दूसरे जबकि प्रतापगढ़ में कुमार पैलेस के पास रहने वाले अमनदीप तीसरे स्थान पर रहे। टॉप टेन में प्रयागराज से एकमात्र मेधावी मेजा के विवेक कुमार सिंह आठवें स्थान पर चुने गए हैं। आयोग ने 12 जुलाई को पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया था।
साक्षात्कार में मुख्य परीक्षा में सफल 1285 में से 1260 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।120 अभ्यर्थियों का चयन अभिलेखों के अभाव में औपबंधिक रूप से किया गया है।
भाई-बहन साथ बने एसडीएम तेंदुआकलां गांव मेजा के कृष्ण कुमार सिंह के बेटे विवेक कुमार सिंह को 8वीं और तीसरे नंबर की बेटी संध्या सिंह ने 12वीं रैंक हासिल की है।