मालवीय रोड, जार्जटाउन में भी चोरों ने एक शिक्षक के घर से लाखों कीमत के गहने और कैश उड़ा दिये हैं। समर्पण विहार अपार्टमेंट निवासी डॉ. जय प्रकाश यादव की शंकरगढ़ स्थित परिषदीय विद्यालय में तैनाती हैं। 24 अक्तूबर की सुबह 10 बजे वह परिवार के साथ अपने ससुराल चले गए। इस दौरान उनके घर पर ताला बंद था। 28 अक्तूबर की शाम घर लौटे। ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। पुलिस को सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि चोरों ने साढ़े तीन लाख रुपये और लाखों कीमत के गहने चोरी किया है। जार्जटाउन पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।
135