खैराबाद व बिसवां कस्तूरबा स्कूल प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ
सीतापुर। जिले के खैराबाद व बिसवां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ होने का इनाम मिला है। आईएसओ संस्था ने स्कूल में बेहतर तरीके से पठन पाठन व बालिकाओं को सुविधाएं देने के लिए प्रमाणपत्र दिया है। डीएम ने बीएसए को प्रमाणपत्र देकर तारीफ की।
बीएसए अजीत कुमार ने बताया कि अपवंचित वर्ग की बालिकाओं को उत्कृष्ट आवासीय व्यवस्था के साथ गुणवत्तायुक्त रुचि पूर्ण शिक्षा, सुरक्षा, कंप्यूटर के माध्यम से शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा व खेल सहित विभिन्न गतिविधि के माध्यम से बालिकाओं में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षा दी जा रही है। इसी आधार पर जनपद के खैराबाद व बिसवां विद्यालय को आईएसओ संस्था ने प्रमाणपत्र दिया है।
डीएम अनुज सिंह ने बीएसए को यह प्रमाणपत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, एडीएम राम भरत तिवारी, डीसी बालिका शिक्षा शैलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। आईएसओ प्रमाणन संस्था की तरफ से रामधन गौतम एवं रमेश राय उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि दोनों कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रदेश के पहले विद्यालय हैं, जिन्हें आईएसओ प्रमाणित किया गया है।