लखनऊ: उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के कई जिलों district में जोरदार बारिश Rain हुई. हल्की बारिश Rain होने और सूरज न निकलने के कारण दिन के तापमान में 5 से लेकर 7 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई. मौसम विज्ञान whether department विभाग के अनुसार, आने वाले 3-4 दिनों Day’s तक बारिश Rain का सिलसिला जारी रहेगा. अक्टूबर में हो रही बारिश Rain से किसानों की फसलों खासकर दलहन, तिलहन और सब्जियों की खेती बुरी तरह प्रभावित हुई है.
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग Wethers department ने उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, गोंडा, श्रावस्ती, सीतापुर, हापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, बाराबंकी, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, संभल बदायूं, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, पीलीभीत तथा इनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है