प्रयागराज/मंसूराबाद, हिटी। संपर्कमार्ग विहीन ग्रामीण इलाके के सरकारी स्कूलों के लिए सड़कें बनने लग गई हैं। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने सितंबर में ‘स्कूल के लिए मासूम मांगे सड़क’ मुहिम चलाई थी। कमिश्नर विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह ने बीएसए से संपर्क विहीन स्कूलों की सूची मंगाते हुए सड़क निर्माण के निर्देश दिए थे। लेकिन बारिश के कारण सड़क बनवाने में थोड़ा समय लग गया। अब सबसे पहले शृंग्वेरपुर ब्लॉक के सम्हई ग्राम पंचायत में बैरहना गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बैरहना की सड़क बनाने का काम तेजी से चल रहा है। तीन सप्ताह पहले जमीन समतलीकरण वगैरह का काम कराया गया और तीन-चार दिन से इंटरलॉकिंग बिछाई जा रही है।
सड़क निर्माण के काम से खुश स्कूल के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने हिन्दुस्तान के प्रति आभार जताया है। सम्हई गांव की प्रधान कुसुमलता ने बताया कि जिला पंचायत के बजट से लगभग चार लाख रुपये की राशि मंजूर हुई है। उच्च प्राथमिक विद्यालय तक 100 मीटर इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। अभी तक विद्यालय के लिए संपर्क मार्ग न होने से बच्चों और शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ती थी। बारिश में अक्सर बच्चे फिसल कर गिर जाते थे और उनके कपड़े गंदे हो जाते थे।