फिरोजाबाद। परिषदीय विद्यालयों की जियो टैगिंग होनी थी, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग ने मात्र 81.7 प्रतिशत विद्यालयों की ही जियो टैगिंग की यह जियो टैगिंग थर्ड पटी से कराई थी। हालांकि जिले की रैंकिंग प्रदेश में टॉप टेन में शामिल है। प्रदेश के 75. जिले में से फिरोजाबाद जिले के 9 वी रैंक है।
जिले में 1869 विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में कायाकल्प के तहत 19 मूलभूत सुविधाओं की स्थापना कराई थी शिक्षकों से इसकी रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड कराई गई थी शिक्षकों द्वारा विद्यालयों में हकीकत में कार्य कराया या नहीं इसका थर्ड पार्टी
से मूल्यांकन किया गया था। विद्यालयों में हुए कार्यों को जियो टैगिंग एबीएसए एआरपी और अन्य शिक्षकों द्वारा कराई गई। अभी तक जिले में 81.7 प्रतिशत स्कूलों की जियो टैगिंग हो गई है। जियो टैगिंग में कई जिले पिछड़ गए।
परिषदीय विद्यालयों में हुए कार्यों की जियो टैगिंग का कार्य चल रहा है। कुछ दिक्कतें आई थी जिसकी अजह से जियो टैगिंग में देरी हुई है। शत-प्रतिशत जोगिंग का कार्य जल्दी पूर्ण करा लिया जाएगा। -अंजली अग्रवाल, बीएसए