‘सब पर लागू होने वाली जनसंख्या नीति बने’
गौहनिया में आज संघ प्रमुख से मिलेंगे सीएम
प्रयागराज। गौहनिया स्थित वात्सल्य परिसर में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के लिए आए संघ प्रमुख मोहन भागवत से गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे। ब्योरा P 03
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में जनसंख्या असंतुलन पर गंभीर चर्चा हुई। यमुनापार के गौहनिया स्थित वात्सल्य परिसर में बुधवार को प्रेसवार्ता में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बताया कि देश में जनसंख्या विस्फोट चिंताजनक है। इसलिए इस विषय पर समग्रता व एकात्मता से विचार करके सब पर लागू होने वाली जनसंख्या नीति बननी चाहिए।
चार दिवसीय कार्यकारी मंडल की बैठक के आखिरी दिन जनसंख्या असंतुलन से संबंधित एक सवाल के जवाब में सरकार्यवाह ने कहा कि विगत 40-50 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण पर जोर देने के कारण प्रत्येक परिवार की औसत जनसंख्या 3.4 से कम होकर 1.9 हो गई है। इसके चलते भारत में एक समय ऐसा आएगा जब युवाओं की जनसंख्या कम हो जाएगी और वृद्ध लोगों की आबादी अधिक होगी, यह चिंताजनक है।