कानपुर और आसपास के 13 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीरों की भर्ती परीक्षा अर्मापुर में होगी। अभ्यर्थियों को भर्ती केंद्र से झकरकटी बस अड्डा और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर छोड़ने के लिए परिवहन निगम ने 30 सिटी बसों (सीएनजी और ई-बस) को लगाया है। 20 अक्तूबर से 10 नवंबर तक होने वाली इस भर्ती परीक्षा में गोंडा, बाराबंकी, कन्नौज, औरैया, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर के अभ्यर्थी शामिल होंगे
जरूरत पर दूसरे जिलों के लिए बसें व ट्रेनें चलेंगी
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि जिन जिलों के परीक्षार्थियों की संख्या ज्याद होगी और बसों की उपलब्धता न हुई तो अतिरिक्त बसों को लगाया जाएगा। इसके अलावा रेलवे ने भी लोड को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। अगर कोच बढ़ाने की आवश्यकता हुई तो उस पर भी विचार किया जाएगा। 20 दिनों की परीक्षा में 95414 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
यह है परीक्षा का शेड्यूल
20 अक्तूबर को गोंडा, 21 को गोंडा और बाराबंकी, 22 को बाराबंकी, 23, 24 और 25 को दिवाली के मद्देनजर दौड़ नहीं होगी। 24 को छुट्टी रहेगी लेकिन 23 और 25 को मेडिकल परीक्षण होगा। 26 और 27 को कन्नौज, 28 को औरैया, 29 को औरैया और चित्रकूट, 30 को बांदा, 31 को हमीरपुर और महोबा, एक नवंबर को लखनऊ, दो को लखनऊ-उन्नाव, तीन को उन्नाव, चार को फतेहपुर, पांच को फतेहपुर और कानपुर देहात, छह को कानपुर देहात, सात को कानपुर देहात-कानपुर नगर, आठ और नौ को कानपुर नगर और 10 नवंबर का दिन रिजर्व रहेगा।