लखनऊ, । परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र शुरू हुए सात माह बीत गए लेकिन त्रैमासिक परीक्षा का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं हुआ है।
परीक्षा सितम्बर में प्रस्तावित थी। अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। परिषदीय स्कूलों के दो लाख से अधिक बच्चे व शिक्षक परीक्षा के इंतजार में हैं। लखनऊ में परिषदीय स्कूलों की संख्या 1619 है। इसमें 1148 प्राइमरी, 268 जूनियर और 203 कॉम्पोजित स्कूल हैं। दो लाख आठ हजार बच्चे पंजीकृत हैं। शिक्षक त्रैमासिक परीक्षा का पाठ्यक्रम पूरा करा चुके हैं। बीएसए कार्यालय की ओर से प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के शिक्षकों को त्रैमासिक परीक्षाएं सितम्बर में कराने के लिए कहा गया था। विभाग के जिम्मेदारों को कुछ पता नहीं है। त्रैमासिक परीक्षा न होने से छमाही परीक्षा पर संकट गहराया गया है। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि त्रैमासिक परीक्षा होनी है लेकिन अभी तक विभाग की ओर से तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। त्रैमासिक पाठ्यक्रम पूरा है।