भदोही । कौलापुर में डीघ विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कौलापुर में शनिवार की दोपहर तीन बजे स्कूल से घर जाते समय सात छात्राएं बेहोश हो गईं। सभी को को सीएचसी गोपीगंज में भर्ती कराया गया।
डीएम गौरांग राठी, एसडीएम और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बेहतर उपचार का निर्देश अस्पताल अधीक्षक को दिया। किन कारणों से छात्राएं बेहोश हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका। डीघ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में दोपहर तीन बजे छुट्टी हुई। सभी छात्र छात्राएं स्कूल से बाहर निकलने लगे। ग्रामीणों के मुताबिक, उसी दौरान छात्राएं अचेत हो गई। सभी चौथी कक्षा में पढ़ती है। इसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने आशंका जताई कि गर्मी से छात्राएं अचेत हुई हैं। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि छात्राओं के अचेत होने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।