पडरौना डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से बीईओ और जिला समन्वयक की टीम गठित कर शनिवार को तमकुही और पहरीना ब्लॉक के 102 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें 11 शिक्षक अनुपस्थित मिले।
बीएसए ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दो प्रधानाध्यापक, तीन सहायक अध्यापक, एक अंशकालिक अनुदेशक और पांच शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले हैं।
इनका एक दिन का वेतन बाधित करते हुए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में मिली अन्य कमियों के आधार पर नौ शिक्षकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शिक्षकों की तरफ से मिले जवाब संतोषजनक नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी