प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से राजकीय विद्यालयों में चयनित 1,272 प्रवक्ताओं और 123 सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) के ऑनलाइन पदस्थापन के लिए सोमवार से पोर्टल खुलेगा। चयनित शिक्षक सोमवार से 20 अक्तूबर तक पोर्टल https// seceduonlineposting. up. gov. in पर अपनी इच्छानुसार जनपद तथा विद्यालय का विकल्प देंगे। 23 अक्तूबर तक आवेदन पत्रों का सत्यापन होगा।
170
previous post